मुजफ्फरपुर। नीतीश-लालू पर चुनाव को अगड़ा बनाम पिछड़ा बनाए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए राजद उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान के कारण यह चुनावी मुद्दा बना है और गरीब लोग महागठबंधन के पक्ष में गोलबंद होकर उसे सत्ता में बिठाने को तत्पर हैं। सिंह ने कहा कि चुनाव में अगड़ा बनाम पिछड़ा के मुद्दे को राजद या जदयू ने नहीं उठाया, न ही पहले लालू या नीतीश इस विषय पर बोले। सबसे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आरक्षण की समीक्षा किए जाने संबंधी टिप्पणी आई। चुनाव के समय भागवत को ऐसी बात कहने का क्या मतलब था। उन्होंने कहा कि भागवत के बयान पर लालू और नीतीश ने केवल उसका जवाब दिया क्योंकि गरीब लोग और आरक्षण के दायरे में आने वाले लोग आशंकित हो गए थे और अब वे चैकस हो गए हैं। राजद के वरिष्ठ नेता ने भाजपा पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भागवत के बयान से इसकी पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि जब तक जाति है तब तक कोई भी आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता है। चुनाव में भाजपा नीत राजग की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर रघुवंश ने कहा कि कहीं कोई चुनौती नहीं है और गरीब महागठबंधन के पक्ष में गोलबंद हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार 1995 के चुनाव जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है। सारे गरीब लोग महागठबंधन के पक्ष में एकजुट हो गए हैं। वैसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई है। चुनाव में महादलितों पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा कि मांझी हल्का पड़ गए हैं और उनका कोई खास प्रभाव नहीं दिख रहा है। वैशाली के राघोपुर और महुआ से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों पुत्र चुनाव लड़ रहे हैं जहां लालू की राजनीतिक विरासत दांव पर है। भाजपा नीत राजग ने इन दोनों सीटों पर जदयू के बागी एवं वर्तमान विधायकों को उतारकर दोनों स्टार पुत्रों के समक्ष कड़ी चुनौती पेश की है। महुआ सीट पर तेज प्रताप को हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के उम्मीदवार रवींद्र राय की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है जबकि राघोपुर से तेजस्वी यादव के सामने सतीश कुमार हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पराजित किया था। इन दोनों सीटों पर राजग की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर रघुवंश ने कहा, कोई चुनौती नहीं है, हम दोनों सीट जीत रहे हैं। रवीन्द्र राय के प्रति लोगों में नाराजगी है। कहीं भी वोट काटने वालों को लोग वोट नहीं दे रहे हैं। हम अच्छे अंतर से जीतेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव के बाद महागठबंधन बरकरार रह पायेगा, उन्होंने कहा कि लोगों को यह आशंका थी कि यह गठबंधन बनेगा ही नहीं, लेकिन गठबंधन हुआ। फिर कुछ लोगों ने आशंका व्यक्त की कि सीटों के बंटवारे में झमेला होगा लेकिन यह भी अच्छे ढंग से हुआ। जब जनादेश आयेगा तब भी हम अच्छे ढंग से सरकार चलायेंगे। जंगलराज 2 लौटने के भाजपा के आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि जो लोग जंगलराज की बात करते हैं, वे गरीब को सत्ता में नहीं देखना चाहते हैं। नीतीश कुमार के बिजली उपलब्ध नहीं होने पर वोट नहीं मांगने के पूर्व के बयान के बारे में एक सवाल के जवाब में रघुवंश ने कहा कि घर घर बिजली अधूरा एजेंडा रहा लेकिन हम पूरी संकल्पशक्ति के साथ इसे पूरा करेंगे।
Related posts
-
जीतन सहनी की दुखद हत्या पर राजनीति न करे विपक्ष, कानून के हाथ लंबे हैं :- डा. संतोष सुमन
जनमत की पुकार पटना ( गोपाल विद्यार्थी )। सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा.संतोष कुमार... -
आमजनों की समस्या का निदान करना पहली प्राथमिकता — डा गोपाल जी ठाकुर
जनमत की पुकार पटना / दरभंगा :- गोपाल विद्यार्थी | जनता की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत... -
पंचतत्व में विलीन हुए मणिपुर आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान अजय झा
गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ दी गई सलामी, पार्थिव शरीर की दर्शन करने उमड़े लोगों की...