दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को आजीवन शिक्षा दिलाने का वादा

netpkgffibbsi नांगलोई के शिवराम पार्क इलाके में दुष्कर्म का शिकार हुई ढाई साल की बच्ची को शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी स्थानीय आप विधायक रघुविन्द्र शौकीन ने उठाने का फैसला किया है। वह संजय गांधी अस्पताल में बच्ची को हाल जाने के लिए मंगलवार देर शाम गए तो बच्ची की मां ने कहा कि मुख्यमंत्री से कह दो कि मैं बच्ची को शिक्षित बनाना चाहती हूं। बकौल विधायक उनकी इस इच्छा को मैंने तत्काल स्वीकार करते हुए उन्हें भरोसा दिया है कि इसकी शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी और जब तक पढ़ेगी पूरा खर्च स्वयं वहन करूंगा। उन्होंने बच्ची की मां को यह भी भरोसा दिया कि परिवार की हर संभव मदद के साथ दरिंदों को भी सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश करूंगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment