दुबई वाले केदार गुप्ता ने परिवार सहित आनंद लिया ‘सम्पूर्ण रामायण’ का

kedar-Gupta-3 (1)नई दिल्ली। आर्यन हैरिटेज फाउण्डेशन द्वारा तीन घंटे में प्रदर्शित की जा रही सम्पूर्ण रामायण, जहां दिल्लीवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है, वहीं इसकी ख्याति विदेशों तक भी जा पहुंची। दुबई निवासी के.जी. गु्रप के फाउंडर व चेयरमैन केदारनाथ गुप्ता ने परिवार सहित दिल्ली पहुंचकर सम्पूर्ण रामायण के डिजिटल लाइव शो का आनन्द लिया।
इस अवसर पर मानवाधिकार आयोग, हरियाणा के चेयरमैन जस्टिस विजेन्द्र जैन की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। विगत दिनों हरियाणा के बहादुरगढ़ में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन मेडिकल विश्वविघालय के निर्माण में 25 करोड़ रुपये की धनराशि का योगदान देने वाले दानवीर केदार गुप्ता 20 अक्टूबर को आर्यन हैरिटेज की बहुचर्चित सम्पूर्ण रामायण को देखने के लिए दिल्ली आये। सम्पूर्ण रामायण के शो को देखकर काफी खुश हुए केदार गुप्ता ने आयोजकों की जमकर प्रशंसा की।
आर्यन हैरिटेज की सम्पूर्ण रामायण के लाइव शो का बीती रात गोवर्धन की समर्पण गौशाला के संस्थापक संजीव कृष्ण ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर तथा दीनानाथ मैमोरियल स्कूल, नरवाना के चेयरमैन खजांची लाल गोयल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। उद्घाटन समारोह में केदारनाथ गुप्ता समेत विशेष रूप से पहुंची उत्तरी दिल्ली नगर निगम की उपमहापौर नीलम गोयल के अलावा प्रमुख समाजसेवी अशोक गोयल, किशोर अग्रवाल (किंगफिशर), जगमोहन गुप्ता व सभी उपस्थित अतिथियों को फाउंडेशन के संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ. रामचन्द गुप्ता, अध्यक्ष राजेश गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर बंसल ने फूलमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया

Share Button

Related posts

Leave a Comment