कर्मचारियों ने एसआर पाठक व रोमा पाठक पर लगाया शोषण का आरोप
नई दिल्ली (जनमत की पुकार)। पितमपुरा वसुधा एन्कलेव स्थित एमएम पब्लिक स्कूल के खिलाफ स्कूल के प्रबंधकों द्वारा शोषित कर्मचारियों ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे समाजवादी लेबर प्रQंट के महासचिव बमबम महराज नौहटिया ने स्कूल प्रबंधक एसआर पाठक व रोमा पाठक पर कर्मचारियों का शोषण करने का खुलेआम आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधक द्वारा पूर्ण वेतन पर साईन कराया जाता था और आधा वेतन दिया जाता था। जब स्कूल का कच्चा चिट्ठा खूल गया और कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो 17 कर्मचारियों को एक साथ नौकरी से निकाल दिया।
श्री नौहटिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार है हमारे कर्मचारी परेशान हैं इन्हें वापस नौकरी पर रखा जाए और जुलाई, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर महिने का इन कर्मचारियों का वेतन दिया जाए नहीं तो हमलोग 6 नवंबर को स्कूल के डायरेक्टर एसआर पाठक और प्रिंस्पिल रोमा पाठक के घर पंजाबीबाग में विशाल धरना—प्रदर्शन करेंगे, उनका पुतला दहन करेंगे।
इस प्रदर्शन में अध्यक्ष सत्यपाल महेश्वरी (गुप्ता), संगठन मंत्री जीएस आनंद, अमर सिंह, राम कुमार, अशोक कुमार, दीपक चौहान, वेद प्रकाश, रामहेत, राजवीर, रमेश, प्रमोद, तासीर, राजू, ओम प्रकाश, किशनलाल, प्रदीप कुमार, राजू कुमार, जग्गूराम, मुकेश शर्मा व तथा काफी संख्या में स्थानीय लोग व महिलाएं मौजूद थीं। जब जनमत की पुकार संवाददाता ने एमएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एस आर पाठक से इस बारे में फोन पर बात किया तो उन्होंने कहा कि यह मामला लेबर कोर्ट में चल रहा है और कुछ भी बताने से मना कर दिया।