पाकिस्तान पर शिवसेना का हमला, कहा दोमुंहा सांप है पाकिस्तान

udddhav thakre

नीलम पाठक (मुम्बई,संवाददाता)

शिवसेना एक बार फिर पाक पर बरसी। इस बार शिवसेना सुप्रिमो उद्धव ठाकरे ने पाक के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और नरेन्द्र मोदी की मुलाकात पर शिकंजा कसते हुए कहा कि पाक एक दो मुंहा सांप है। पेरिस में जलवायु परिवर्तन के बहाने पीएम मोदी और नवाज शरीफ की बातचीत हुई। इस मेल मुलाकात पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ट्टसामनाट्ट में तो कुछ नहीं कहा है लेकिन पाकिस्तान को दोमुंहा सांप बताते हुए कहा है कि जब तक इस दो मुँहे सांप को कुचलेंगे नहीं तब तक उसका लपलपाना बंद नहीं होगा। शिवसेना ने नवाज शरीफ से कहा है कि उसे भारत से बातचीत से पहले आईएसआई नथ में से हिंदुस्तान विरोधी गोली चलाना बंद करना होगा।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ द्वारा भारत से बिना शर्त बातचीत के मामले पर ट्टसामनाट्ट ने लिखा है कि नवाज़ को इस तरह का इरादा तो दिखाना ही पड़ेगा। किन्तु याद रखना चाहिए कि सिर्फ चर्चा चबाने की तुलना में करने से कुछ नहीं होने वाला, शरीफ मियां सबसे पहले आईएसआई नथ में से हिंदुस्तानी विरोधी गोली चलाना बंद करना होगा। एक तरफ जासूसी के नापाक इरादे कायम रखना और दूसरी तरफ दोस्ती का शहज़ादा बनने का आव प्रदर्शित करना। यह पाकिस्तानी सांप का दोमुंहापन है।

शिवसेना के मुखपत्र ट्टसामनाट्ट ने पकिस्तान को दोमुंहा सांप करार दिया हैण् सामना ने संपादकीय में लिखा है हिंदुस्तान और विशेषकर सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तानियों का उपद्रव कोई नई बात नहीं है।जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ, सीज़फायर का बारबार उल्लंघन करने का धंधा पुराना है। इसके पहले भी पिछले कुछ महिनों में शिवसेना ने पाक पर अपनी नाराज़गी जताई है। जिसका असर पूरे देश में दिखा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment