केंद्र के साथ झगड़ना केजरीवाल की आदत बनाः भाजपा

kamala_2अपने मुख्य सचिव के कार्यालय पर सीबीआई के छापे के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कायर कहने को लेकर भाजपा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया और कहा कि केंद्र के साथ झगड़ना और हर चीज के लिए प्रधानमंत्री पर आरोप लगाना दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए फैशन बन गया है। भाजपा ने कहा, हम एक संघीय व्यवस्था में हैं और हर किसी को उसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है और उन्हें संविधान के अनुसार काम करना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, केंद्र सरकार के साथ लड़ना और उस पर भी हर चीज के लिए प्रधानमंत्री का नाम लेना दिल्ली के मुख्यमंत्री लिए फैशन बन गया है। सीबीआई सरकार के नीचे काम नहीं करती। वरिष्ठ भाजपा नेता नायडू ने कहा, कांग्रेस शासन के विपरीत, राजग सरकार सीबीआई का दुरूपयोग नहीं करती और उसे स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाता है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार के वे दिन गए जब सीबीआई का दुरूपयोग होता था। आज सीबीआई एक स्वतंत्र संगठन है और सरकार उसमें कतई हस्तक्षेप नहीं करती। इसलिए आप कैसे भारत सरकार और प्रधानमंत्री की आलोचना कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार सीबीआई की निगरानी नहीं करती। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने केजरीवाल की प्रतिक्रिया को घटिया बताया और मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने तथा मोदी को निशाना बनाकर घटिया किस्म की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सीबीआई छापों पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया घटिया है। सीबीआई तभी छापा मारती है जब उसके पास ठोस सूचना होती है और वे भ्रष्टाचार मामले की जांच करना चाहते हैं। केजरीवाल भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं। जावडेकर ने साथ ही कहा, अपने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय वे प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। यह घटिया राजनीति है। उन्होंने कहा कि यह पाखंड की राजनीति है कि भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन के दम पर सत्ता में आयी केजरीवाल की पार्टी अब भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही है। जावडेकर ने कहा, जब सीबीआई भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वह प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। यह कतई स्वीकार्य नहीं है। वह (केजरीवाल) पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं और वह भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं। केजरीवाल ने आज दावा किया था कि सीबीआई ने आज मध्य दिल्ली स्थित उनके कार्यालय पर छापा मारा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह कायरता पर उतर आए हैं। उन्होंने केद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया और प्लेयर्स बिल्डिंग में सीबीआई के छापों की निंदा की। भाजपा की दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने सीबीआई का बचाव करते हुए कहा कि वह बिना ठोस सबूत के कार्रवाई नहीं करती।

Share Button

Related posts

Leave a Comment