नई दिल्ली। देव आई वी एफ सेण्टर एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, पश्चिमी दिल्ली, कीर्ति नगर का एक मात्र सर्वप्रथम एकेला स्पेशलिटी आई वी एफ सेण्टर खुला है, जहाँ पर निसंतान दम्पतियों का इलाज टेस्ट ट्यूब द्वारा किया जायेगा। इस केंद्र की शुरूआत के बाद पुरे भारत और देश-विदेश के सभी मरीजों को अनुभवी डॉक्टर्स की मदद से नई सुविधाए प्राप्त होंगी एवं प्रदेश में चिकित्सा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
देव आईवीफ एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के डायरेक्टर और संस्थापक श्री कमलेश शाह कहते है की ” इस केंद्र को शुरू करने का खास मकसद रोगियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण, उच्च गर्भावस्था दर, विश्वस्तरीय सुविधा एवं किफायति दर पर लोगो को इलाज मुहैया करना है” । देव आई वी एफ सेण्टर एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के वरिष्ठ आई वी एफ सेण्टर विशेषज्ञ डॉक्टर शिल्पी श्रीवास्तव के अनुसार ” इस केंद्र पर आईवीफ लैबोरेटरी एवं अंतरास्ट्रीय मापदंड की अत्याधुनिक मिक्रोमेन्युपुलेशन यूनिट, लेज़र हैचिंग सीरीज़ के इन्क्यूबेटर्स जैसे सुविधाये उपलब्ध है।
इस अस्पताल का उद्घाटन अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक श्री लोकेश मुनि जी के कर कमलो के द्वारा किया गया। जहाँ पर सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर्स, राजनेता,सर्वधर्मगुरु एवं समाज के जाने माने प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे इस अवसर पर लोक सभा सदस्य ए पी जितेंदर रेड्डी (टी आर एस पार्टी तेलगांना) ने कहा कि इंफ्टीलिटी एक साधारण समस्या है जो किसी को भी हो सकती है और इसका इलाज आईवीफ के द्वारा सम्भव है