नई दिल्ली। दिल्ली स्थित पीतमपुरा के रामलीला पार्क में आॅल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी 14वीं वर्षगांठ मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आॅल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस नेयोल ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्वांइट सीपी दिल्ली पुलिस संजय सिंह ने शिरकत की।
दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत कार्यक्रम की शुरूआत की गई। आये हुए गणमान्य लोगों का एसोएिशन के अध्यक्ष जेएस नेयोल ने स्वागत किया। इस मौके नासिक एमसीडी के चेयरमैन रमेश डोगले, कानूनी सलाहकार जतिन आहूजा के अलावा एसएस योगी, संजय बिरजे, यश शर्मा, फिरोज लुहार, अशोक काबरा, नवीन कुमार वर्मा, हरविन्दर सिंह, अमरजीत सिंह, अनुपम देब, सारलेट सामू, राजीव जोगी, मानव वर्मा के अलावा बहुताय की संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए संजय सिंह ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन देश में बड़ा ही अच्छा कार्य कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि आप अगर जागरूक है तो खुद तो घटनाओं से बच ही सकते है और थोड़ी सी सर्तकता अपना कर अन्य लोगों को भी घटनाओं से बचा सकते है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस आपके साथ है। श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया है कि किस तरह से उन्होंने घटनाओं को रोकने का कार्य किया है। वह बड़ा ही अच्छा है। ऐसे कार्य के लिए सभी को आगे आना चाहिए और सर्तक रहना चाहिए। इस अवसर पर आॅल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस नेयोल ने एसोएिशन के द्वारा किये जा रहे कार्यों के विषय में उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
श्री नेयोल ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा ही कार डीलर्स के हितों की लडाई लडती आई है और आगे भी इसी प्रकार से कार्य करती रहेगी। उन्होंने कार डीलरों से कहा कि आपकी जरा सी सावधानी देश में कार से होने वाली किसी बड़ी घटना को रोक सकती है। उन्होंने कहा कि देश में कई हमले गाड़ियों के माध्यम से हुए है। इसलिए मेरा डीलरों से विशेष कर निवेदन है कि कोई भी गाडी खरीदे या बेचे तो सावधानी से बेचे और खरीदे। ताकि सही व्यक्ति का चुनाव हो सके। इसके अलावा श्री नेयोल ने एसोसिएशन के कई अन्य कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया।