सहेली संस्था के तीसरे स्थापना दिवस पर नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के हित में कल्याणकारी कार्य कर रही सहेली संस्था ने अपने तीसरे स्थापना दिवस को हौज़ रानी पार्क में नारी सम्मान दिवस के रूप में मनाया।
समारोह में आये मुख्य अतिथि सांसद (कुरुक्षेत्र) राजकुमार सैनी ने कहा की केंद्र सरकार महिलाओं के हित, सुरक्षा और बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रही है , जो जल्द ही धरातल पर भी नज़र आने लगेंगे ।उन्होने कहा कि सहेली संस्था दिल्ली राज्य में अपनी पहचान बनाने के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को स्थापित करने सफल हुई है जिसके लिए इस के संरक्षक फ़िरोज़ खान बधाई के पात्र हैं । समारोह में विशिष्ट अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री व जिला मेवात के कट्टावर नेता चौधरी आफ़ताब अहमद ने सहेली संस्था द्वारा चलाये जा रहें है अभियान “बेटी बचाओं। बेटी पढ़ाओ। हर समाज से दहेज़ को हटाने की मुहीम की सरहाना करते हुए मुहीम का समर्थन करते हुए कहा की बेटी अगर शिक्षा प्राप्त करती है तो वह एक नहीं अपितु दो परिवारों को तरक्की की तरफ लेजाने का कार्य करती है|समारोह में शामिल सहेली के सदस्यों व अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबाना खान ने कहा की वह अपने जीवन की आखरी सांस तक महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखेंगी और उनकी ओर से समाज से दहेज़ प्रथा को समाप्त करने के लिए चलाया जाने वाला जागरूकता अभियान इसी प्रकार चलता रहेगा | उन्होंने कहा की देश और अपने घर की तरक्की के लिए बेटियों को पढ़ना आवश्यक है इस अवसर पर उन्होंने भ्रूण हत्या की भी कड़े शब्दों में निंदा की। कार्यक्रम में शिकागो विश्वविद्यालय से आये छात्र व छात्राओं के अतरिक्त कश्मीर , बंगाल , उत्तर प्रदेश के अलीगढ ,नोएडा , गाज़ियाबाद,सहारनपुर और हरियाणा मेवात आदि से सहेली संस्था के कार्यकर्ताओं व पदाधिाकरियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया ।