कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपीए की चैयर पर्सन सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंची। कांग्रेस की और से जारी विज्ञाप्ति में सोनिया के हवाले से कहा गया कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर बड़े दावे करती है, लेकिन वह मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ और गुजरात के भ्रष्टाचार को नहीं देख पाती। कांग्रेस पार्टी ऐसी सरकार का पर्दाफाश करेगी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार बढ़ती महंगाई और किसानों की बुरी स्थिति को समझने में विफल रही है। ये सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के करोडों रुपये के कर्ज को माफ करने की योजना तैयार कर रही है।सोनिया गांधी ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस मोदी सरकार का पर्दाफाश करेगी और सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की हकीकत जनता के सामने लाएगी।