ऑड-ईवन योजना के दूसरे चरण के लिए दिल्ली सरकार ने की तैयारी

maxresdefault (1) दिल्ली बोले दिल्ली से ऑड ईवन फिर से के नारे के साथ दिल्ली सरकार ऑड-ईवन योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल से सरकार इस योजना का प्रचार करने में जुट जाएगी। जिसमें इस नारे के साथ ही जनता को जागरुक करने का कैपेंन चलाया जाएगा। इस योजना को लेकर परिवहन मंत्री कि सभी विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रचार के लिए सभी माध्यम का इस्तेमाल किया जाएगा। टीवी विज्ञापन, रेडियो, अखबार के अलावा डीटीसी बसों में पोस्टर और मेट्रो स्टेशन पर भी होर्डिंग लगाए जाएंगे। आपको बता दें 15 अप्रैल से इस योजना का दूसरा चरण शुरु होने जा रहा है जो 15 दिन तक चलेगा। करीब 1500 पूर्व सैनिक को दिल्ली सरकार इस योजना के दौरान नियुक्त करेगी। इस बार पूर्व सैनिकों के माध्यम से इस योजना को संभाला जाएगा। 6 अप्रैल से मॉनिटरिंग सेंटर के लिए हवा में प्रदूषण के आकड़ों को बकायदा नोट किए जाएगा। ताकि योजना के खत्म होने के बाद समीक्षा कि जा सके। इस बार अतिरिक्त मॉनिटरिंग सेंटर दिल्ली-एनसीआर में लगाए गए हैं। 13 अप्रैल को ओथ सेरेमनी रखी गई है। जो छत्रसाल स्टेडियम में रखी गई है। ऑड-ईवन की पूरी टीम इस सेरेमनी में मौजूद रहेगी। दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों को भी पत्र लिखा है कि इस योजना के दौरान वह भी सहयोग करें। जिससे योजना के दौरान पड़ोसी राज्स से आने वाली जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े। महिलाओं को छूट मिलनी चाहिए या नहीं अभी इसको लेकर संशय बरकरार है। परिवहन मंत्री ने बताया कि फिलहाल इसके ऊपर विचार चल रहा है लेकिन अभी एकमत इस पर नहीं हो सका है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment