दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण की आॅड-ईवन योजना का दूसरा चरण सोमवार को अब तक सफल रहा है। परिवहन मंत्री ने योजना का उल्लंघन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विजय गोयल की निंदा की। राय ने शहर में बस की सवारी करने के बाद मीडिया से कहा, हमें जो भी खबर मिल रही है, उससे पता चलता है कि दिल्ली की जनता ने योजना (दूसरे चरण) को स्वेच्छा से स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, कुछ लोगों के मन में आज (सोमवार) को लेकर आशंकाएं थीं, क्योंकि दूसरे चरण की शुरुआत के बाद आज पहला कार्य दिवस है। उन्होंने कहा, सौभाग्य से केवल कुछ स्थानों को छोड़ कर हर जगह सब कुछ संतोषजनक है। राय ने कहा कि गोयल द्वारा आॅड-ईवन योजना का जानबूझ कर उल्लंघन योजना को विफल करने की भाजपा की चाल प्रतीत हो रही है। मंत्री ने कहा कि वह गोयल को यह समझाने के लिए सुबह उनके घर गए थे कि वह योजना का उल्लंघन न करें, क्योंकि इससे गलत संदेश जाएगा। राय ने कहा, मैंने उनसे कहा कि आप भाजपा सांसद हैं, इसलिए आपके लिए यह करना सही नहीं है। इससे गलत संदेश जाएगा। मैंने उन्हें गुलाब का फूल भी दिया। लेकिन वह जिद पर अड़े रहे। राय ने कहा, मैं हैरान हूं कि भाजपा आॅड-ईवन योजना को असफल क्यों करना चाहती है? परिवहन मंत्री ने कहा कि पुलिस ने केवल आॅड-ईवन योजना के उल्लंघन के लिए ही नहीं, बल्कि लाइसेंस और बीमे के कागजात के बिना कार चलाने के लिए भी गोयल का चालान काटा है। राय ने गोयल के इस आरोप को खारिज कर दिया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आॅड-ईवन योजना का इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए कर रहे हैं। राय ने कहा, यह आॅड-ईवन योजना जनता के लिए है, केजरीवाल के लिए नहीं। हां, हम प्रचार पर खर्च कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम इस पर और खर्च करेंगे।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...