नई दिल्ली। पानी की समस्या को लेकर तुगलकाबाद के लोगों ने सोमवार सुबह गुरु रविदास मार्ग पर प्रदर्शन किया। इस कारण मार्ग पर दोनों ओर से जाम लग गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग वहां से हटे। प्रदर्शनकारी जल बोर्ड के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि तुगलकाबाद इलाके में पानी की किल्लत है, फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पानी न आने के कारण उन्हें खरीदना पड़ रहा है। तुगलकाबाद की कई गलियों में हफ्ता-हफ्ता भर पानी नहीं आता है, जिस कारण लोगों को काफी मुश्किलें होती हैं। पानी कभी आता भी है तो वह काफी गंदा होता है। वहीं, पानी की सप्लाई का कोई समय भी निर्धारित नहीं है। यह कभी सुबह तो कभी देर रात में आता है। इस कारण अक्सर लोग पानी भर भी नहीं पाते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जल बोर्ड से कई बार समस्या को लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। एक गृहणी का कहना था कि तुगलकाबाद में टैंकर की भी सुविधा नहीं है। इस कारण हमें मुश्किल हो रही है। कई बार हमने जल बोर्ड से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...