भाजपा नेता व समाजसेवी धर्मेन्द्र चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानी व वैश्य रत्न रामबली चौधरी को किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर। पिछले दिनों स्वतंत्रता सेनानी एवं कलवार समाज के एक प्रमुख व्यक्तित्व रामबली चौधरी को देश की आजादी में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई कि उन्हीें के संघर्ष व अंग्रेजों को देश से खदेड़ने के लिए की गई मेहनत के परिणामस्वरूप आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

रामबली चौधरी के आवास मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड स्थित सफुद्दीनपुर में स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान करने के लिए कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां मौजूद थीं। उनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही कई समाजसेवी भी मौजूद थे। इस दौरान भारत की आजादी के वीर सिपाही व कलवार समाज के गौरव रामबली चौधरी को मुख्य रूप से भाजपा नेता व समाजसेवी धर्मेन्द्र चौधरी ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी धर्मेन्द्र चौधरी ने अखबार को बताया कि देश के स्वतंत्रता सेनानी हमारे धरोहर हैं और हमें उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए कि देश को आजाद कराने के लिए किये गये उनके संघर्ष व स्वतंत्रता के प्रति उनकी लालसा के कारण आज हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हुए आजादी का लुत्फ उठा रहे हैं। प्रमुख समाजसेवी धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि रामबली चौधरी जी ने आजादी की लड़ाई में योगदान करके न सिर्फ देश को अंग्रेजो के चंगुल से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया बल्कि आजादी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व संघर्ष से कलवार समाज का भी सिर गर्व से ऊंचा किया है। देश को आजाद कराने के लिए किये गये इनके कार्यों से देशवासियों खासकर युवाओं को प्रेरणा मिलती है और उनमें राष्ट्रभक्ति का संचार होता है। राजनीति के साथ ही समाजसेवा में सक्रिय धर्मेन्द्र चौधरी कहते हैं कि आज के आधुनिक समय में जब विभिन्न कारणों से अधिकांश नागरिक राष्ट्रवाद व देशभक्ति से दूर जाते दिखाई पड़ रहे हैं, उस समय हमारे स्वतंत्रता सेनानी आजादी की गाथा याद दिलाकर हममें देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाते हैं।
इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, दलित सेना के जिलाध्यक्ष भरत पासवान, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विनीता सिंह, प्रधान महासचिव संजय पासवान, उपाध्यक्ष राजकुमार पासवान, रंजीत कुमार, शंभू प्रसाद सिंह, लखविन्द्र पासवान व अन्य ने भी स्वतंत्रता सेनानी रामबली चौधरी को फूल—माला पहनाकर सम्मानित किया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment