नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्माण कार्य के दौरान की गई लापरवाही के कारण हल्की बारिश में ही तालाब बने रामपुरा रेलवे अण्डरपास की दुर्दशा पर जब हमने स्थनीय विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर से बात की, तो उन्होंने भाजपा शासित निगम में फैले भ्रष्टाचार व निगमकर्मियों की अकर्मण्यमा को इसका कारण बताया।
दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर ने सबसे पहले उक्त रेलवे अण्डरपास के निर्माण का श्रेय भाजपा व कांग्रेस द्वारा लिये जाने को एकतरफा व अनुचित बताया। उनका कहना था कि जब वे क्षेत्र के विधायक निर्वाचित हुए, तब इस अण्डरपास का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा था। उस समय पन्द्रह प्रतिशत तक पूरे हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए उन्होंने निगम अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्देशित किया और संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के साथ लगभग 50 बार निर्माण स्थल का दौरा किया। साथ ही तोमर ने बताया कि कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता की मॉनटरिंग के लिए उन्होंने दो बार तत्कालीन निगमायुक्त, एक बार अतिरिक्त निगमायुक्त, तो कई बार कार्य देख रहे इंजीनियर के साथ भी यहां का दौरा किया। विधायक तोमर कहते हैं कि निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत जब उन्होंने उक्त पुल का एलाइमेन्ट टेढ़ा पाया, तो इसे ठीक कराने के लिए विधानसभा में दो बार आवाज उठायी। साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी इसकी शिकायत की और उपमुख्यमंत्री के साथ भी यहां का दौरा कर उन्हें उस समय यहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
अखबार से बातचीत करते हुए विधायक तोमर ने बिना समुचित जानकारी व निरीक्षण और बिना भविष्य की चिंता किये उक्त रेलवे अण्डरपास का लोकार्पण करने के लिए स्थानीय भाजपा सांसद डॉ. हर्षवर्धन के प्रति नाराजगी जतायी। इस क्रम में उन्होंने कहा कि इस अण्डरपास का निर्माण ही गलत तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन निगम के अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही से यह टेढ़ा—मेढ़ा बना हुआ है और इसके निर्माण के समय कई महत्वपूर्ण तथ्यों की अनदेखी की गई।
‘जनमत की पुकार’ के साथ आगे की बातचीत में आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधि ने सवाल उठाया कि जब उक्त अण्डरपास अभियांत्रिकी नजरिये से टेढ़ा बना हुआ था, तो फिर भाजपा सांसद ने इस पर आपत्ति जताकर उसे ठीक करवाने की बजाय उसको लोकार्पित कैसे कर दिया। थोड़ी देर बाद इस प्रश्न का जवाब तोमर स्वयं यह कहकर देते हैं कि निगम चुनाव नजदीक था और भाजपा इस कार्य का श्रेय लेना चाहती थी।
इस समस्या के समाधान के बावत विधायक तोमर कहते हैं कि अब जबकि अण्डरपास की स्थिति बेहद खराब है और यहां बरसात के पहले की हल्की बारिश में ही इतना पानी भरा है, तो वे स्वयं एवं आम आदमी पार्टी के स्थानीय निगम पार्षद अण्डरपास की खामियों की समीक्षा करेंगे और इसके एलाइमेन्ट को सुधारने के साथ ही यहां की अन्य समस्या जैसे अण्डरपास के भीतर अत्याधिक जल जमाव व अंदर के भाग में प्रकाश व्यवस्था नहीं होने पर भी कार्य करते हुए यहां शीघ्र लाइटें लगवायेंगे। तोमर ने बताया कि आम आदमी पार्टी अतिशीघ्र इस मसले पर ध्यान देते हुए अपने स्तर पर यहां सुधार का कार्य शुरू करवाएगी, ताकि आम लोगों को हो रही रोजमर्रा की परेशानियां से छुटकारा मिले।