सुरक्षा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर सख्त, कहा-अपराध न रुके तो हटेंगे थानाध्यक्ष 

नई दिल्ली । राजधानी में बेखौफ हथियारबंद बदमाशों पर अगर स्थानीय पुलिस लगाम नहीं लगा सकी तो थानाध्यक्ष, एसीपी और बीट स्टाफ पर गाज गिरेगी। शुक्रवार को दिनदहाड़े कैश वैन लूट सहित पिछले एक सप्ताह में हुईं बड़ी घटनाओं से नाराज पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने शनिवार को सभी विशेष आयुक्त, संयुक्त आयुक्त व 13 जिले के डीसीपी की मौजूदगी में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की थी।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में वारदात लगातार बढ़ रही हैं और थानाध्यक्षों का प्रदर्शन घटिया है, उन्हें हटाने की तत्काल संस्तुति करेंगे। ऐसे इंस्पेक्टरों को थानाध्यक्ष के पद पर रहने का कोई हक नहीं है।

पुलिस आयुक्त के सख्त रुख से माना जा रहा है कि अब वही इंस्पेक्टर थाने में थानाध्यक्ष के पद पर बने रह पाएंगे जिनके क्षेत्र में गन-प्वाइंट में घटनाएं कम होंगी और वे जल्द केस को सुलझा लेंगे।

अब तक जुगाड़ तंत्र व मेरिट के बल पर थानाध्यक्ष का पद पाने वाले इंस्पेक्टर तकरीबन 2 या ढाई साल तक थाने में बने रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

इस तरह के निर्देश से खासतौर पर उत्तरी व मध्य जिला के थानाध्यक्षों के लिए सबसे अधिक चुनौती रहेगी क्योंकि इन दोनों जिलों में गन प्वाइंट पर लूटपाट के अलावा हत्या की वारदात ज्यादा होती हैं।

पुलिस आयुक्त ने यह कहा

1. किसी घटना में फायर आर्म्स का इस्तेमाल होगा तो संबंधित थानाध्यक्ष एसीपी व बीट स्टाफ सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे।

-विभिन्न थानों में तीन साल या उससे पुराने जितने भी लंबित केस हैं उन्हें वरीयता पर सुलझाया जाए।

-पुलिस केस तो दर्ज कर लेती है लेकिन केस सुलझाने की कोशिश नहीं करती, यही वजह से वर्क आउट का फीसद बहुत ही कम है।

-ठगी के केसों को पुलिस तवज्जो नहीं देती, थानाध्यक्ष इस बारे में भी गंभीरता से सोचें।

– आइ एंड ईयर स्कीम (स्थानीय लोगों को अपना मुखबिर बनाने) पर जोर दें थानाध्यक्ष।

-आतंकी घटनाओं से दिल्ली को महफूज रखने के लिए सभी बाहरी लोगों का सत्यापन जरूरी।

इन घटनाओं का पर्दाफाश करना चुनौती

– 5 मई: बेगमपुर में बेटे की हत्या के गवाह रहे बुजुर्ग को उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या

– 12 मई : पैरोल पर बाहर निकलने के बाद 17 साल के किशोर ने पहले ख्याला जाकर सुनील नाम के युवक को 25 चाकू मारकर हत्या कर दी फिर नबी करीम आकर दो घंटे के अंदर राहुल नाम के युवक पर चाकू से 23 वार कर हत्या कर दी।

-15 मई : मानसरोवर पार्क इलाके में बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद 40 हजार लूटकर फरार हो गए। स्कूटी से बेटे के साथ मुकेश सिंघल रात को जैसे ही घर के पास उतरे बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। आवाज सुन बाहर निकली उनकी पत्नी व बेटे भी घायल हो गए।

-17 मई: शाहदरा फ्लाई ओवर पर बदमाशों ने गन प्वाइंट पर कारोबारी की कार रुकवा 7 लाख लूट लिए।

-18 मई: शाहबाद डेयरी में रात को कार सवार दिनेश की गोली मारकर हत्या।

-19 मई: बेगमपुर के रोहिणी सेक्टर 24 में कैश वैन के कस्टोडियन को गोली मारकर बदमाश 19 लाख लूट लिए।

-20 मई: बुराड़ी में घर में घुस प्रॉपर्टी डीलर मुनव्वर हसन की गोली मारकर हत्या।

Share Button

Related posts

Leave a Comment