मुख्यमंत्री तुरंत आॅड-ईवन स्कीम की समीक्षा करें: विजेंद्र गुप्ता

436805-vijender-guptaविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने सोमवार को भीषण गर्मी के बीच जारी आॅड-ईवन योजना के दौरान बच्चों तथा अभिभावकों को होने वाली परेशानियों का मुद्दा उठाते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने की मांग की है। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का पारा अभी से 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। यह गर्मी बच्चों के स्वास्थ्य के लिये गम्भीर चिंता का विषय है। गुप्ता ने सुझाव दिया कि दिल्ली सरकार स्कूलों में समय पूर्व ही अवकाश घोषित कर दे। इससे जहां एक ओर बच्चे गर्मी की मार से बचेंगे वहीं दूसरी ओर वे और उनके अभिभावक उन्हें लाने ले जाने की परेशानी से भी बचेंगे। गुप्ता ने कहा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल छोड़कर आने और वापिस लाने में काफी परेशान हुये। जो अभिभावक किसी तरह बच्चों को स्कूल छोड़ आये थे उन्हें स्वयं वापिस आने में और बच्चों को अवकाश के बाद घर लाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। बड़ी संख्या में प्रभावित अभिभावकों ने बच्चों को गर्मी से बचाने तथा लाने ले जाने की परेशानी से बचने के लिए अपने बच्चों को स्कूल न भेजना ही बेहतर समझा। गुप्ता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री आॅड-ईवन स्कीम की अविलम्ब व्यापक तथा गम्भीर समीक्षा करें। वह निष्पक्ष रूप से वास्तविक स्थिति की विस्तारपूर्वक विवेचना करें। आज जगह-जगह ट्रैफिक जाम हुआ। इसके साथ ही बड़ी संख्या में गाड़ी चालक आॅड-ईवन स्कीम के नियमों का उल्लंघन करते पाये गये।

Share Button

Related posts

Leave a Comment