निगम उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किए 13 घोषणापत्र

79c6abcc-02d5-4015-b771-054ddd32a3f7Congress-Menifesto-(1) (1) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने सोमवार को निगम के 13 वार्डो के उपचुनावों के लिए चुनाव घोषण पत्र जारी किए और इन चुनावों को लेकर प्रदेश कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम का भी उदघाटन किया। प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए माकन ने कहा कि हमने 13 वार्डो में वहां की जनता से बातचीत करके क्षेत्रों में होने वाले कार्याे को चुनाव घोषणा पत्रों में डाला है। 13 वार्डो की जनता की समस्याओं के लिए वार्ड के अनुसार, 13 घोषणापत्र जारी किए गए हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए माकन ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार तथा नगर निगम में बैठी भाजपा सरकार से तंग आ गई है, क्योंकि केजरीवाल नए-नए बहाने बनाकर केन्द्र सरकार, उपराज्यपाल तथा निगम से झगड़ते रहते है। माकन ने कहा कि हमने इन 13 वार्डो के लोगों से बातचीत करके 11 ऐसे बिन्दू बनाऐ है जो प्रत्येक वार्ड के लिए महत्वपूर्ण है तथा हमने इन बिन्दूओं को प्रत्येक वार्ड के घोषणा पत्र में डाला है। माकन के अनुसार, साफ-सफाई, पेंशन, चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, गांव व अनाधिकृत कालोनियों में कमर्शियल हाउस टैक्स व बिजली का विरोध, बिजली बिल के आधार पर राशन कार्ड निरस्त किए जाने, नई डिस्पेंसरियों, आवारा जानवरों पर रोक, निगम स्कूलों की खस्ताहालत को सुधरने, निगम में उचित वित्तीय व्यवस्था समेत कुछ अन्य घोषणाएं की गई हैं। अजय माकन ने कहा कि हम हालांकि 13 वार्डो के प्रत्येक वार्ड का चुनाव घोषणा पत्र जारी कर रहे है परन्तु प्रत्येक वार्ड की मुख्य समस्याआंे को अलग निकालकर यहां पर प्रदर्शित कर रहे है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment