देश का सबसे रोमांटिक प्लेस कुल्लू-मनाली में सुपर स्टार खेसारी लाल एवं गैलेमरस अभिनेत्री मधु शर्मा के रोमांस के चर्चे जोरो पर हैं, कुल्लू के सुंदर और मनमोहक वादियों में मधु के नाज़, नखरे, अदा तो दूसरी तरफ खेसारी के दिलफेक और रोमांस के जलवे भोजपुरी फिल्म ‘खिलाडी’ में देखने को मिलेगा. अभी तक जिन लोगों ने फिल्म के गाने देखे या सुने है, सबके होठों पर से एक ही शब्द निकला ‘wow’
कुल्लू मनाली में खेसारी और मधु का रोमांस
