जिला प्रशासन ने गोकलपुर विधानसभा के मंडोली इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए खेती की जमीन पर खडे भवन और फैक्ट्रियों को तहस नहस कर दिया। बड़ी संख्या में इलाके में लोगों के द्वारा खेती की जमीन पर इमारतों का निर्माण किया जा रहा था। लोगों का कहना था कि उनके द्वारा जमीन कालोनाइजर से खरीदी है। प्रशासन का कहना है कि उन कालोनाइजर पर मुकदमें दर्ज कराए जाएंगे जिनके द्वारा खेती की जमीन को बेचने का काम किया जा रहा है। सीमापुरी एसडीएम सुभाष चंद के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल और नगर निगम तथा दूसरे विभागों का भी स्टाफ रहा। बुलडोजर से खेती की जमीन पर बने भवनों और फैक्ट्रियों के अलावा निर्माणाधीन इमारतांें का भी तहस नहस कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि करीब 15 बीघा जमीन कोडियों के दाम खेती के लिए दी गई थीं। जो कई खसरा नंबरों के तहत आती है। शिकायत मिली थीं कि खेती की जमीन पर इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेती की जमीन पर किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...