आरके जायसवाल (मुख्य संपादक)
नई दिल्ली। शहीद स्मृति संस्था के राष्ट्र्ीय अध्यक्ष व समाजसेवी यशपाल बंसल को पिछले दिनों आर्य समाज, भेरा एन्क्लेव के उपप्रधान बनाये जाने पर शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की और श्री बंसल को बधाई दी।
नवनियुक्त उपप्रधान श्री बंसल ने जनमत की पुकार को बताया कि आर्य समाज का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक बहुत ही बड़ा योगदान रहा है, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के 80 प्रतिशत से ज्यादा क्रन्तिकारी, सेनानी आर्य समाज से प्रेरित थे। स्वयं महर्षि दयानन्द सरस्वती जी ने सन 1857 के संग्राम में महती भूमिका निभाई थी।
गौरतलब है कि समाजसेवी यशपाल बंसल कई संस्थाओं व पत्र—पत्रिकाओं से जुड़कर समाज की सेवा करते रहे हैं। शहीद स्मृति संस्था के राष्ट्र्ीय अध्यक्ष, दोस्त पुलिस पत्रिका के चेयरमैन, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय राम राज्य परिषद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, लोकप्रिय हिन्दी दैनिक जनमत की पुकार के उपसंपादक, शहीद स्मृति चेतना समिति के संरक्षक, नायक भारती व मेरी दिल्ली समाचार पत्र के आजीवन सलाहकार सदस्य, आजाद हिंद समाचार के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हैं।