AAP सरकार अब बुजुर्गों को कराएगी मुफ्त तीर्थयात्रा

नई दिल्ली। अब जल्द ही केजरीवाल सरकार दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का मौका देने जा रही है। जिसके लिए आप सरकार सरकारी खर्चें पर दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उत्तर भारत में तीर्थ यात्रा करवाने का विचार बना रही है।

दरअसल रविवार की देर शाम को दिल्ली के पर्यटन विभाग और  तीर्थयात्रा कमेटी से जुड़े कुछ लोगों से  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर बैठक की थी। इसके साथ ही सीएम ने पर्यटन विभाग को इस मामले में एक प्रस्ताव तक जारी करने के लिए कहा गया है। जिसमें दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में रहने वालों बुजुर्गों को सरकार अपने खर्चे पर तीर्थ यात्रा करवाएगी।  वहीं, इस प्रस्ताव के तहत हर  विधानसभा से 1000 बुजुर्गों को चुन कर उन्हें अलग – अलग तीर्थ स्थलों पर भेजा जाएगा।

इसके साथ ही सूत्रों की माने तो सरकार ने  तीर्थ यात्रा के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, वृंदावन, मथुरा और केदारनाथ-बद्रीनाथ जैसे धार्मिक स्थलों को चुना है। वहीं दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को बस के जरिए इन तीर्थ स्थलों पर भेजा जाएगा।

वहीं, रविवार शाम मुख्यमंत्री के घर हुई कल बैठक में शामिल सूत्रों के अनुसार मकर सक्रांति के बाद ही दिल्ली सरकार बुजुर्गों के लिए यह  मुफ्त यात्रा शुरू कर  सकती है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment