जनमत की पुकार/आरके जायसवाल
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन की अगुवाई में जीएसटी के वर्तमान स्वरुप के विरोध मे 18 जुलाई को संसद घेराव व प्रदर्शन करने की तैयारियों को लेकर 15 जुलाई को केशवपुरम मेट्रो स्टेशन के नजदीक सर छोटुराम भवन में आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई।
इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के अलावा भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। श्री माकन ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीएसटी को लेकर देश की जनता व व्यापारी वर्ग मे इतना रोष है कि जनता स्वयं सड़कों पर उतर चुकी है। प्रधानमंत्री जी केवल अपने करीबी मित्रों को ही फायदा पहुचाना चाहते हैं, ऐसी परिस्थिति में हमारा दायित्व बनता है कि जीएसटी से प्रभावित होने वाली आम जनता व व्यापारी वर्ग की आवाज को उठाएं व उनके इस लड़ाई मेें उनका साथ दें। इसलिये दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 18 जुलाई को जीएसटी के खिलाफ़ संसद घेराव व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीशंकर गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल, नरेश गुप्ता, रोशनलाल आहूजा, देवराज अरोड़ा, सतेन्दर शर्मा, जेएस नेयोल, इन्द्र गुलाटी, एन राजा, रामविलास गोयल, रितु सिंह चैाहान, हरमित कौर वालिया, पंकज जैन, अजय विरमानी, देवप्रिय शर्मा, डीएस रंधावा, इन्द्र कौशिक, सुरेश शर्मा, जिले सिंह, अशोक बसोया, बदरुद्दीन खान, भारत सिंह राघव, सिध्दार्थ राव, सीपी शर्मा, लेखराज मदान, हेमराज बैमाड़ के साथ—साथ कई व्यापारी संगठन के प्रतिनिधी भी मौजूद थे।