बापू अहिंसा और शांति के आदर्श थे : पूजा मेहता

puja a
चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

जनमत की पुकार
नई दिल्ली। बापू की शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिए और इन पर अमल करना चाहिए। गांधी जयंती एक ऐसा दिन है, जब हमें बापू के अहिंसा और शांति के आदर्श के प्रति पुनः समर्पित होना चाहिए। यह बातें आप महिला विंग त्रिनगर विधानसभा रामपुरा वार्ड की अध्यक्ष पूजा मेहता ने श्रीनगर महिला विंग कार्यालय में 2 अक्टूबर राष्ट््रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कहीं।
युवा नेत्री मेहता ने आगे कहा कि गांधी जी दुर्लभ दूरदृष्टि वाले असाधारण क्रांतिकारी थे। इस दौरान कार्यालय में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चों ने भी बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

puja mehta b
राष्ट्रपिता को पुष्प अर्पित करते हुए आप नेत्री पुजा मेहता
Share Button

Related posts

Leave a Comment