मतदान से पहले पीएम की रैली पर महागठबंधन पहुंचा चुनाव आयोग

नई दिल्लीIndiaTv7ba52e_Modirally। बिहार में पहले चरण का मतदान 12 अक्टूबर को होने वाला है लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री की कैमूर में होने वाली रैली को लेकर विवाद पैदा हो गया है। पहले तो वहां के डीएम ने इसके लिए अनुमति नहीं दी लेकिन भाजपा के आश्वासन के बाद जब अनुमति मिली तो अब महागठबंधन चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है। खबरों के अनुसार महागठबंधन के नेताओं का एक दल रविवार को चुनाव अयोग के पास पहुंचा और मांग की है कि पीएम की रैली का प्रसारण ना किया जाए क्योंकि उस दिन मतदान है। मुलाकात के बाद बाहर आए कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हमने यह बात चुनाव आयोग के सज्ञान में लाई है और मांग की है कि पहले चरण के मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया जाए। वहीं जदयू नेता पवर वर्मा ने सवाल उठाया कि, बिहार में प्रथम चरण का मतदान 12 अक्टूबर को है और क्या यह महज एक संयोग है कि पीएम उसी दिन पड़ोसी इलाकों का दौरा करेंगे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment