पासवान ने हत्या घटनाओं पर कहा, जंगल राज आ गया

paswan-discloses-he-divorced-first-wife-in-1981_220414033613 बिहार में हत्या की घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राजग की भविष्यवाणी के अनुसार राज्य में जंगल राज वापस आ गया है। उन्होंने साथ ही नीतीश कुमार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इन घटनाओं को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है और ऐसा लगता है कि इसमें कुछ मिलीभगत है। उन्होंने कहा, बिहार में जंगल राज वापस आ गया है। हम कह रहे थे कि नीतीश-लालू गठबंधन के चुनाव जीतने पर बिहार में जंगल राज-2 आ जाएगा। पासवान ने कहा, उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था कि बिहार में मंगल राज होगा। अब लोगों को फैसला करना होगा कि यह जंगल राज है या मंगल राज। कुछ दिन पहले दरभंगा जिले में दो इंजीनियरों की हत्या कर दी गयी थी और आज वैशाली जिले में एक और इंजीनियर का शव पाया गया। शव पर चोट के निशान थे। बिहार के हाजीपुर के सांसद ने कहा, राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसा लगता है कि कोई मिलीभगत है। वैशाली के एक बाग में आज सुबह मिला शव रिलायंस आईटी के क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार झा का है। एक दूसरी घटना में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर पुलिस थाना क्षेत्र के एक इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक अनाज विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इन घटनाओं का कड़ा संज्ञान करते हुए पासवान ने राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया और कहा कि विधि व्यवस्था बरकरार किए जाने तक राज्य में निवेश नहीं होगा। उन्होंने कहा, विधि व्यवस्था राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों में से एक है। जब तक विधि व्यवस्था नहीं होगी कोई निवेश नहीं होगा। इंजीनियरों और डॉक्टरों की हत्या हो रही है, ऐसे में निवेश के लिए कौन आएगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment