बिहार में हत्या की घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राजग की भविष्यवाणी के अनुसार राज्य में जंगल राज वापस आ गया है। उन्होंने साथ ही नीतीश कुमार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इन घटनाओं को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है और ऐसा लगता है कि इसमें कुछ मिलीभगत है। उन्होंने कहा, बिहार में जंगल राज वापस आ गया है। हम कह रहे थे कि नीतीश-लालू गठबंधन के चुनाव जीतने पर बिहार में जंगल राज-2 आ जाएगा। पासवान ने कहा, उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था कि बिहार में मंगल राज होगा। अब लोगों को फैसला करना होगा कि यह जंगल राज है या मंगल राज। कुछ दिन पहले दरभंगा जिले में दो इंजीनियरों की हत्या कर दी गयी थी और आज वैशाली जिले में एक और इंजीनियर का शव पाया गया। शव पर चोट के निशान थे। बिहार के हाजीपुर के सांसद ने कहा, राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसा लगता है कि कोई मिलीभगत है। वैशाली के एक बाग में आज सुबह मिला शव रिलायंस आईटी के क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार झा का है। एक दूसरी घटना में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर पुलिस थाना क्षेत्र के एक इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक अनाज विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इन घटनाओं का कड़ा संज्ञान करते हुए पासवान ने राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया और कहा कि विधि व्यवस्था बरकरार किए जाने तक राज्य में निवेश नहीं होगा। उन्होंने कहा, विधि व्यवस्था राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों में से एक है। जब तक विधि व्यवस्था नहीं होगी कोई निवेश नहीं होगा। इंजीनियरों और डॉक्टरों की हत्या हो रही है, ऐसे में निवेश के लिए कौन आएगा।
Related posts
-
जीतन सहनी की दुखद हत्या पर राजनीति न करे विपक्ष, कानून के हाथ लंबे हैं :- डा. संतोष सुमन
जनमत की पुकार पटना ( गोपाल विद्यार्थी )। सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा.संतोष कुमार... -
आमजनों की समस्या का निदान करना पहली प्राथमिकता — डा गोपाल जी ठाकुर
जनमत की पुकार पटना / दरभंगा :- गोपाल विद्यार्थी | जनता की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत... -
पंचतत्व में विलीन हुए मणिपुर आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान अजय झा
गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ दी गई सलामी, पार्थिव शरीर की दर्शन करने उमड़े लोगों की...