नई दिल्ली। सम-विषम फार्मूला लागू करने संबंधी उपराज्यपाल की अधिसूचना दिल्ली पुलिस को मिल गई है। यातायात पुलिस ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर एक्शन प्लान बनाने व अनुपालन कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने मातहत को तैयार होने का आदेश दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर जिले की पुलिसकर्मियों को भी मुहिम में लगाया जा सकता है। यानी थाने की पुलिस भी कानून तोड़ने वाले चालकों का चालान करेगी। हवलदार व उसके ऊपर के सभी अधिकारियों को चालान काटने का अधिकार होगा। अधिसूचना मिलने से दो दिन पहले तक बस्सी जहां मुहिम से जुड़ने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कानून न तोड़ने व पुलिस के दिशा-निर्देश पर काम करने की नसीहत देते रहे, वहीं अधिसूचना मिलने पर उन्होंने मुहिम को सफल बनाने पर जोर दिया। पुलिस मुख्यालय में मीडिया को दिए बयान में बस्सी ने सबसे पहले राजधानी वासियों से अपील की कि प्रदूषण कम करने के लिए इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लें। सभी के सहयोग से ही इसे सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि वाहन चालक 15 दिन झूठ के जरिए छूट न मांगें। एक्शन प्लान में यह बात है कि आपात स्थित जैसे मेडिकल इमरजेंसी आदि में पुलिस चालान नहीं करेगी, इसलिए इस नाम पर झूठ बोलकर नाजायज छूट न लें। बस्सी ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है कि इस मुहिम के दौरन लोग फर्जी नंबर प्लेट का सहारा लें। उन्होंने सभी अधिकारियों से इस पर विशेष निगरानी रखने को कहा। बस्सी ने बताया कि कुछ इलाकों में अहम प्वाइंट पर अधिक पुलिसकर्मियों तैनाती की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा लोगों को जागरूक रने का अभियान भी शुरू किया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए भी अपील की जा रही है। अखबारों व एफएम रेडियो पर विज्ञापन आदि के जरिए भी अपील की जाएगी। चैराहों पर वाहन चालकों को इस योजना पर मन से सहयोग देने की अपील की जाएगी। बस्सी ने कहा कि यातायात पुलिस ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम तो संभालती ही है, यह एक नया आयाम है जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस कानून के तहत काम करेगी। जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...