ऑड-इवन फॉर्मूले के मद्देनजर दिल्ली में बीत दो दिनों में 567 चालान काटे गए। जबकि, नियमों का पालने नहीं करने वाले 348 ऑटो वालों का भी चालान किया गया। इससे पता चलता है कि दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी की अपील के बावूजद कुछ लोग नियमों को मानने को तैयार नहीं हैं। लिहाजा, सोमवार को नियम तोडने वालों के खिलाफ सख्ताई से निपटने के आदेश दिए गए हैं। रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ऑड-इवन फॉर्मूले के पहले दो दिन लोगों को जागरुक करने का काम किया गया लेकिन, सोमवार से किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि यह नियम दिल्लीवालों की बेहतरी के लिए बनाया गया है अगर, लोग खुद ही इस नियम को तोड़ेंगे तो फिर यह फॉर्मूला फेल हो जाएगा। बता दें कि दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने एक जनवरी को जनता से ऑड-इवन फॉर्मूले को लेकर 15 दिनों की अवधि में पुलिस बल के साथ सहयोग की अपील की। बस्सी ने कहा कि था मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे 15 दिनों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग करें। उन्होंने साथ ही आश्वासन दिया है कि शहर भर में योजना के क्रियान्वयन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा था कि फिलहाल, लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और इसके बाद भी लोग नियम को तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...