कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी को जनता का फैसला स्वीकार है और पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने खराब प्रदर्शन के कारणों का विश्लेषण करेगी। सोनिया ने यहां जारी एक बयान में कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और केरल में अत्यंत विनम्रता से जनता का फैसला स्वीकार करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए इन चुनावों में शामिल होने वाले मतदाताओं को और चुनाव अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा, हम अपनी हार के कारणों का विश्लेषण करेंगे और खुद को पूरी ताकत से लोगों की सेवा के लिए समर्पित करेंगे। सोनिया ने पुदुच्चेरी के लोगों को पार्टी को जनादेश देने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने सभी विजेता पार्टियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि सुशासन और विकास राजनीतिक बहस के केंद्र बिंदु बने रहेंगे।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...