कृत्रिम अंग एवं उपकरण हेतु नरेला,रोहिणी,रिठाला,मंगोलपुरी सम्मलेन संपन्न

24udit  भारत सरकार की एडीप योजना के तहत दिव्यांगजनों हेतु निः शुल्क उपकरणों के वितरण के लिए परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | यह शिविर उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के  सांसद डॉ. उदित राज के नेतृत्व में उनके संसदीय क्षेत्रों में किया गया | इस बार इस शिविर का आयोजन मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए एफ एण्ड जी ब्लॉक,बारातघर, मंगोलपुरी, दिल्ली में किया गया | प्रशिक्षण शिविर में 2500 से अधिक दिव्यांगजनों ने भाग लिया, जिसमे 1000 दिव्यांगो को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकृत किया गया | इन्हें अगले 2 से 3 महीने में कृत्रिम अंग व उपकरण बांटे जायेंगे |

प्रशिक्षण शिविर में ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि वधितार्थ, फोल्डिंग छड़ी, बेल्कीट, एमएसआइईडी किट इत्यादि उपकरणों के वितरण हेतु प्रशिक्षण किया गया |प्रशिक्षण शिविर की  शुरूआत 7 मई 2016 से की जा चुकी है जो की उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न स्थानों नरेला, बादली, रोहिणी, रिठाला, बवाना, मुंडका इत्यादि क्षेत्रों में पहले ही शिविर लगाये जा चुके है | दिव्यांगजनों के लिए अंतिम शिविर 20 मई को नांगलोई और किराड़ी क्षेत्रों के लिए सूरजमल स्टेडियम सामुदायिक केंद्र, एफ ब्लॉक, रोहतक रोड पर लगाया जायेगा |

इस अवसर पर बोलते हुए उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के सांसद डॉ. उदित राज ने कहा कि हमारे लोक सभा क्षेत्र के सभी दिव्यांगो की असुविधा को ध्यान में रखते हुए निः शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया जा रहा है | इसमें दिव्यांगो की जाँच कर उन्हें उपकरण के लिए पंजीकृत किया जायेगा और जल्द से जल्द उन्हें उपकरण वितरित किये जायेंगे | मेरा एकमात्र उद्देश्य यह है कि दिव्यांगो को सामान्य जीवन जीने की सुविधा मिलनी चाहिए | उन्हें भी सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार है | हमारी सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत है और हम सभी के सहयोग से ही इसे संभव किया जा सकता है |

 

Share Button

Related posts

Leave a Comment