सिंडिकेट बैंक चालू वित्त वर्ष में जुटाएगा 4,300 करोड़ रुपए

syndicate-bank-logo सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने आज कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में बासल-3 अनुकूल बांड, राइट्स इश्यू और तरजीही आवंटन समेत विभिन्न जरिए से 4,300 करोड़ रुपए जुटाएगा। सिंडिकेट बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 1,700 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है। बैंक ने कहा, निदेशक मंडल ने 2016-17 के दौरान 1,000 करोड़ रुपए तक के बासल-3 अनुकूल अतिरिक्त टायर-1 बांड और 1,600 करोड़ रुपए तक के टायर-टू बांड जारी करने की भी मंजूरी दी। सिंडिकेट बैंक को मार्च की तिमाही में एनपीए और आकस्मिक मदों के लिए पूंजी प्रावधान तिगुना करने के मद्देनजर 2,158 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

Share Button

Related posts

Leave a Comment