गोयल ने करवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर खेल विकास दौड़

goelआरके जायसवाल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर हजारों युवकों कीे ट्टखेल विकास दौड़ट्ट को आज केन्द्रीय गष्टहमंत्री राजनाथ सिंह एवं खेल मंत्री विजय गोयल ने हरी झंडी दिखाई। अशोक रोड़ से नेशनल स्टेडियम तक की इस दौड़ में युवा खिलाड़ी, विघार्थियों तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हजारों की संख्या में शामिल हो कर प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी। बहुत से युवा खिलाड़ी अपने—अपने खेलों की पोशाकों में ट्टखेल विकास दौड़ट्ट में शामिल हुए और उनके हाथों में मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धिायों की पट्टीकाएं थी।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उपस्थित हजारों नौजवानों को संकल्प दिलवाई कि प्रधाान मंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जो खेलेगा वो खिलेगा आदि नारों का पूरे देश में प्रचार—प्रसार करेंगे।
खेल मंत्री विजय गोयल ने इस अवसर पर कहा कि हर साल प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर दौड़ का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि हमारे युवा प्रधाानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लें और उन्हीं के समान कर्मशील, साहसिक व दूरदर्शी बनें। गोयल ने कहा कि प्रधाानमंत्री ने खेलों को बहुत बढ़ावा दिया है और रियो ओलंपिक तथा पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को बधााई दी और खास तौर से बेटियों को, जिन्होंने मेहनत कर अपने देश का मान बढ़ाया है। गोयल ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अगले महीने तक एक ट्टस्पोटर््स टैलेंट हंट पोर्टलट्ट जारी करेगा जिसके द्वारा दूर—दराज के 8 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को, जिनमें आगे बढ़ने की क्षमता है, सभी जानकारी उपलब्धा होगी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment