नई दिल्ली : दिल्ली में विदेशी पठाखों पर कडाई से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए है। प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाने का ये कदम विदेशी पठाखों से होने वाले प्रदुषण को देखते हुए उठाया गया है।
चाइनीज पटाखों की बिक्री को रोकने के लिए राजस्व और पुलिस के अधिकारियों को सभी दुकानों में निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है। इन पटाखों में मौजूद केमिकल से लोगों व पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए केंद्र ने पटाखों का विक्रय नहीं होने देने का निर्देश दिए हैं।
इसी को देखते हुए राज्य सरकारें भी इन पठाकों की बिक्री रोकने के लिए ठोस कदम उठा रही है। आदेश के बाद भी अगर कोई दुकानदार चाइनीज पटाखों का विक्रय करता पकड़ा गया, तो उस पर विस्फोटक अधिनियम 2008 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी दुकानदारों को ऐसे पटाखों का भंडारण नहीं करने की अपील की जा रही है।