पवन सिंह के शो में टूटा 53 साल का रिकॉर्ड

pawanमुम्बई। भोजपुरिया गायकी के सिरमौर पवन सिंह के आवाज़ के दीवानो की तादात इंटरनेट पर अरबो की संख्या में है ही उनके शो में भी भारी संख्या में लोग आते हैं । यह सिर्फ बिहार यु पी की बात नहीं है बल्कि मुम्बई में भी उनकी दीवानगी काफी है । बुधवार को घाटकोपर पश्चिम के रामलीला मैदान में उनके शो में इतने लोग आये जिसकी कल्पना आयोजको ने कभी नहीं की थी । आलम ये था की भीड को नियंत्रित करने में आयोजको और पुलिस के भी हाथ पाँव फूल गए । आयोजको  में से एक अशोक दुबे ने बताया की उन्हें उम्मीद थी की अधिक से अधिक दस हजार लोग आएंगे लेकिन उम्मीद से कई गुणा लोगो के आने से परेशानी काफी बढ़ गयी । भीड़ के कारण कोई अनहोनी ना हो इसके लिए आयोजको के वॉलेंटियर्स के अलावा स्थानीय स्ट्राइक फ़ोर्स की भी मदद लेनी पडी फिर भी भीड़ काबू नहीं हो पाया । आयोजको के अनुसार रामलीला मैदान में इतनी भीड़ 53 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई थी । उल्लेखनीय है की पिछले दिनों नालासोपारा में शूटिंग के दौरान भारी संख्या में फैन्स के इकट्ठा होने की वजह से शूटिंग में हो रहे व्यवधान के कारण शूटिंग बीच में ही रोक देनी पडी थी । दशहरा के दिन भिवंडी में भी टिकट शो के वावजूद जन सैलाब उमड़ पड़ा था । बहरहाल पवन सिंह के प्रति लोगो की दीवानगी को देखते हुए उनके शो के आयोजक सुरक्षा के प्रति और भी गंभीर हो गए हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment