मनीष सिसोदिया ने शराब की दुकानों पर मारा छापा, लाइसेंस निरस्त

Manish_Sisodia_AAP_360x270_Newनई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्साइज विभाग के अफसरों के साथ मयूर विहार फेस 2 में चार दुकानों पर ताबड़तोड़ छापा मारा। इनमें से एक लाइसेंस पर 2 दुकाने चल रही थी।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर डिप्टी सीएम ने की रेड। कल डिप्टी सीएम मयूर विहार फेस 2 मार्केट में गए थे, तब भी लोगों ने की थी शिकायत। मयूर विहार फेज़-2 की चार शराब दुकानों का एक्साइज आफिसर्स के साथ इंस्पेक्शन किया। एक दुकान का लाइसेन्स सस्पेंड किया है।

डिपार्टमेंटल स्टोर में नियम है कि केवल 15 परसेंट में वाइन, बीयर रख सकते हैं लेकिन पूरी दुकान में भरा पड़ा मिला माल। डिपार्टमेंटल स्टोर के चिलर में केवल पनीर, सी फूड वगैरह रखा जा सकता है लेकिन इस दुकान में चिलर में बीयर की बोतलें औऱ केन मिली।

इंस्पेक्शन में पाया कि एक दुकान के लाइसेंस पर, आगे पीछे दो दुकाने चलाई जा रही थीं। उसमें चिलर लगाकर बियर भी रखी थी जबकि यह गैरकानूनी है।

L-12 लाइसेंस वाले डिपार्टमेंटल स्टोर में दुकान के केवल 15% हिस्से में  ही शराब रखने की इजाज़त है लेकिन यहां 90% पर शराब ही भरी थी। दिल्ली में शराब बंदी नहीं है, लेकिन अगर शराब माफिया समझता है कि अपनी पहुँच और नेटवर्क के दम पर वह कुछ भी कर सकता है तो गलतफहमी में न रहे।

लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाली शराब दुकानों को भी चेतावनी है सुधर जाएँ नहीं तो ज्यादा दिन तक दुकान नहीं चला पाओगे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment