मुंबई। सुपरस्टार शाहरूख खान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रूपए के नोट बंद करने के कदम की सराहना की। रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, करन जौहर और अनुराग कश्यप जैसे सितारे भी प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना कर चुके हैं। पीएम के इस कदम की सराहना करते हुए 51 वर्षीय शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा, ”एक बेहतरीन कदम’’। उन्होंने लिखा, ”दूरदर्शी, अत्यंत चतुर..और राजनीति से प्रेरित नहीं। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे। बेहतरीन कदम नरेंद्र मोदी ।’’
प्रधानमंत्री ने कार्यभार संभालने के करीब ढाई साल बाद पहली बार आठ नवंबर को टेलीविजन पर देश को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ ‘निर्णायक’ युद्ध की घोषणा करते हुए, बड़ी मुद्रा को इसका हिस्सा बताया और उसे बंद करने की घोषणा की।