बाहरी दिल्ली : सांसद डॉ. उदित राज ने आज अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर-पश्चिम, दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के सेक्टर-1 में कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया |कम्युनिटी सेंटर की क्षमता 400 सीट की है | कम्युनिटी सेंटर का निर्माण डॉ. उदित राज के अथक प्रयासों से डीडीए द्वारा लगभग 3.5 लाख की लागत में तैयार किया गया | इस मौके पर बाहरी दिल्ली के जिला अध्यक्ष जयेंद्र डबास, पूर्व जिला अध्यक्ष संसार सिंह, महेश तोमर और वरुण सैनी इत्यादि लोग उपस्थित हुए |
इस अवसर पर डॉ. उदित राज ने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हर क्षेत्र में काम किया है | भारतीय जनता पार्टी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश को विकास की ओर ले जा रही है | इस दौरान प्रधानमंत्री की कुछ प्रमुख योजनाओं और उससे होने वाले फायदों के बारे में भी लोगों को बताया | डॉ. उदित राज ने अपने संबोधन में विरोधी दलों खासकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला कहा कि दिल्ली में कुछ भी काम नहीं हो रहा और दूसरे राज्यों में अपनी सरकार बनाने के सपने देख रहे है | दिल्ली को सिर्फ झूठे वायदों में धकेल दिया है जिससे यहाँ विकास का पहिया थम गया, एक तरफ जहाँ प्रदूषण की मार है तो वहीँ दूसरी ओर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति भी ख़राब होती जा रही है | वर्तमान समय में डीटीसी बसों कि संख्या केवल 4,150 ही रह गयी जो कि अब तक कि सबसे कम बसों की संख्या है |
इसके बाद डॉ. उदित राज ने रिठाला मेट्रो के पास स्थित झुग्गी बस्ती में पहुंचे जहाँ रविवार रात को भयानक आग लगने से लगभग 400 झुग्गियां जल गयी थी | जिसकी वजह से हजारों लोग बेघर हो गए है | डॉ. उदित राज ने आज झुग्गी बस्ती पहुँच कर जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की | डॉ. उदित राज ने अधिकारियों को निर्देश दिया की लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं जैसे खाना, पानी, कपडा और रहने के लिए जल्द से जल्द इंतजाम किया जाये | डॉ. उदित राज ने वहां मौजूद सभी को विश्वास दिलाया कि वह हर संभव प्रयास करेंगे और जल्दी ही यहाँ की स्थिति को सामान्य किया जायेगा |