राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन
दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में 3 फरवरी की शाम केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के हाथों प्रथम भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन किया गया । भारत सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित इस समारोह में सांसद मनोज तिवारी विशेष अतिथि के रूप में जबकि रवि किशन समारोह के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में मौजूद थे ।
तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह के पूर्व मधुबनी पेंटिंग व हेंडीक्राफ्ट एक्जिबिशन का भी उदघाटन किया गया । इस मौके पर भोजपुरी फिल्म जगत में अतुलनीय योगदान के लिए कुणाल सिंह, मनोज तिवारी , रवि किशन , दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह , स्वीटी छाबरा, मनोज सिंह टाइगर, संतोष श्रीवास्तव, टीनू वर्मा , आदित्य ओझा , कृशा खंडेलवाल, अभय सिन्हा , महेश पांडे , असलम शेख, , नितिन चंद्रा , अजय ओझा , विकास सिंह बिरप्पन, कुणाल आदित्य सिंह, अभय आदित्य सिंह, कवी कुमार , रंजीत सिंहऔर फिल्म प्रचारक उदय भगत का सम्मान कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के हाथों गया । इस मौके पर सुचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि अब हर साल भारत सरकार इस तरह के आयोजन करेगी । उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी के इस तरह के प्रस्ताव को जब उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष रखा तो उन्होंने तत्काल इसकी मंजूरी दे दी । सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भोजपुरी को आठवी अनुसूची में शामिल करने के दिशा में सरकार का यह पहला प्रयास है । रवि किशन ने इस फेस्टिवल के आयोजन के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी , राज्यवर्धन राठौड़ और मनोज तिवारी को धन्यवाद दिया । निरहुआ ने अपने वक्तव्य में कहा कि भोजपुरी सिनेमा के अच्छे दिन अब आये हैं । उदघाटन व सम्मान समारोह के बाद फेस्टिवल में उदघाटन फिल्म के रूप में गंगा मैया तोहे पियरे चढ़इबो दिखाई गई । इसके पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कलाकरो ने खूबसूरत प्रस्तुति पेश की ।