MCD चुनाव आते ही भाजपा को याद आई दलित वोट

manoj tiwariनई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी बुद्ध नगर, इंद्रपुरी में आयोजित दलित महापंचायत में सम्मिलित हुये। श्री तिवारी के अतिरिक्त भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह, दलित समाज के नेता श्री मोहन लाल दायमा, प्रदेश भाजपा नेता श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री राजेश भाटिया, श्री भारत भूषण मदान, श्री बिपिन बिहारी सिंह, श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री कपिल पाल, श्री उमेश वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुये श्री तिवारी ने कहा कि दलित समाज के हमारे मित्र समाज की रीढ़ हैं। सदियों से वे अनेक कठिनाइयों और अस्पृश्यता का सामना करते हुये समाज में योगदान दे रहे है। हमारे समाज की उस स्थिति की कल्पना नहीं की जा सकती यदि अनुसूचित जाति के हमारे भाईयों ने अपनी सेवा न दी होती। श्री तिवारी ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि अनुसूचित जाति समाज के बच्चे आज शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और मुख्यधारा की नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं किन्तु यह समाज का दायित्व है कि उनके अधिकार उन्हें सुनिश्चिित हो सकें। श्री तिवारी ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में दिल्ली भाजपा यह सुनिश्चित करेगी की अनुसूचित जाति के भीतर सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व मिलें । भाजपा कार्यालय में दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की एक बैठक को संबोधित करते हुये श्री मनोज तिवारी ने कहा कि अनुसूचित जातियों को मुद्रा ऋण जैसी समाज कल्याण योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिये जिससे कि युवाओं को स्वरोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को यह निर्देश दिये हैं कि उनकी प्रत्येक शाखा प्रत्येक वर्ष नियमित ऋण के अतिरिक्त अनुसूचित जाति के उद्यमियों को कम से कम एक 50 लाख या अधिक का ऋण अवश्य दे। दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने विभिन्न अनुसूचित जाति समुदायों जैसे कि बाल्मीकि, जाटव, रैगड़, बैरवा, खटीक, गिहारा, धानक, धोबी, कोली, सांसी, बंजारा के समाजिक संगठनों के साथ सभाओं की श्रृंखला पूरी की। दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा, पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश बाल्मीकि तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 10 विभिन्न सभाओं में भाग लिया जिनमें समुदाय के वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुये। आज दिल्ली भाजपा कार्यालय में समापन सभा हुई जिसमंे बाल्मीकि समुदाय के संगठनों के प्रमुखों ने भाग लिया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment