शिवानी आहूजा कोहाट वार्ड 68 से भाजपा की मजबूत दावेदार

महिला हितों एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित शिवानी आहूजा

shivani ahujaनई दिल्ली (जनमत की पुकार/आरके जायसवाल)। राजनीति एवं समाजसेवा में पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अहम भूमिका निभा रही हैं। यही कारण है कि आज हमारे देश में महिला सशक्तिकरण की आवाज जोर—शोर से उठने लगी है। महिलाओं के हितों के लिए एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए ऐसे ही प्रयासों में लीन हैं भारतीय जनता पार्टी की नेत्री शिवानी आहूजा।

पिछले कई वर्षों से कोहाट वार्ड में समाजसेविका शिवानी आहूजा एक चर्चित नाम है। अपनी निःस्वार्थ सेवा और उदार व्यक्तित्व से उन्होंने क्षेत्रवासियों के दिल में अपनी एक विशिष्ट जगह बनाई है। समाजसेवा के साथ—साथ वे राजनीति के क्षेत्र में भी पूर्णतः सक्रिय हैं। क्षेत्रवासी भी अपने किसी भी काम के लिए सर्वप्रथम उन्हीं के पास जाते हैं और वह भी अपनी क्षमतानुसार उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सदा तत्पर रहती हैं। इस बार निगम चुनाव में शिवानी आहूजा कोहाट वार्ड 68 से भारतीय जनता पार्टी की मजबूत दावेदार हैं। निगम चुनावों को लेकर उनका कहना है कि वे भाषणबाजी और झूठे वादों में विश्वास नहंीं करती हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि क्षेत्र की जनता का मुझे भरपूर सहयोग व प्यार मिल रहा है और मैं भी चाहती हूं कि इन चुनावों में क्षेत्र की जनता की कसौटी पर खरी उतरूं। इससे पहले भी मैं कई साल तक जमीनी राजनीति से जुड़ी हुई हूं और क्षेत्र की तमाम समस्याओं से मैं पूरी तरह अवगत हूं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment