चुनाव आयुक्त से की आम आदमी क्लीनिक के बोर्ड हटाने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त से आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक के सभी बोर्ड को राजनीतिक दृष्टि से भ्रामक करार देते हुए निगम चुनाव के मद्देनजर इन्हें अविलम्ब हटाने की मांग की है। उपाध्याय ने दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वह दिल्ली सरकार को निर्देश दें कि वह सरकारी योजनाओं का राजनीतिकरण न करें। सतीश उपाध्याय ने पत्र में कहा है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने की घोषणा की और उनका योजनागत स्वीकृत नाम मोहल्ला क्लीनिक है पर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार राजनीतिक लाभ लेने के लिए उनका प्रचार आम आदमी क्लीनिक के नाम से कर रही है। उपाध्याय ने मांग की है कि दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त सरकार को निर्देश दें कि इस भ्रामक नाम आम आदमी क्लीनिक के सभी बोर्ड अविलम्ब हटाये जायें।

Share Button

Related posts

Leave a Comment