बागी पार्षदों की जासूसी करा रहे भाजपा के आलानेता

नई दिल्ली। मौजूदा पार्षदों के टिकट काटे जाने के बाद से नाराज चल रहे भाजपा के पार्षदों के बीच गुप्त बैठकों का दौर तेज हो चला है। कुछ पार्षद अब मुखर हो रहे हैं तो कुछ चुपचाप रणनीति बना रहे हैं। कई पार्षद दूसरी पार्टियों के संपर्क में होने का दावा भी करने लगे हैं। ऐसे में आगामी निगम चुनाव में इससे होने वाले नुकसान को देखते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा के आला नेता ऐसे पार्षदों के हर कदम पर नजर रख रही है। उनकी बैठकों में क्या बातें हो रही हैं और इनकी आगे की क्या रणनीति हो सकती है, इसकी भी टोह ली जा रही है। ऐसे में टिकट की उम्मीद लगाए पार्षद भी फूंक-फूंक कर ही कदम उठा रहे हैं।

टिकट की उम्मीद में पार्षद बैठकों में खुल कर शामिल नहीं हो रहे हैं। मीडिया के सामने भले ही पार्षद पार्टी के इस फैसले का स्वागत करते दिखाई देते हैं, लेकिन अगले ही कुछ घंटों में किसी न किसी सांसद के घर का चक्कर लगाते भी दिख जाते हैं। एक पार्षद ने बताया कि पार्टी के सामने सभी पार्षदों ने अपनी बातें रख दी हैं। पार्टी को भी इस बात की जानकारी है कि पार्षद किस-किस से मुलाकात कर रहे हैं और कौन-कौन से पार्षद निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

कोट—-

ऐसा देखने में आया है कि कुछ पार्षद लामबंद हो रहे हैं। पार्टी की पैनी नजर इन सब पार्षदों पर है। इनके हर कदम की सूचना मिल रही है। नाराजगी जाहिर करना स्वाभाविक है, लेकिन अनुशासन को लेकर भी पार्षदों को गंभीर रहना चाहिए। कुछ पार्षद इस फैसले के साथ खड़े हैं और निगम चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने में जुटे हुए हैं। इन सभी बातों पर गौर भी किया जा रहा है।

-रविंद्र गुप्ता, महामंत्री, दिल्ली प्रदेश भाजप

Share Button

Related posts

Leave a Comment