नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ को सभी एयरलाइंस कंपनियों द्वारा उड़ान के लिए प्रतिबंधित करने का मामला संसद के दोनों सदनों में उठा। लोकसभा में शिवसेना सांसद आनंदराव अडसुल की अगुवाई में पार्टी सांसदों ने इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया और अध्यक्ष के आसन के समीप जाकर नारेबाजी करने लगे। इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शिवसेना सांसदों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, जो भी घटना है वो जनप्रतिनिधि की छवि के हिसाब से अच्छी नहीं है। इस मामले को लेकर हंगामा करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि, शिवसेना को इस मामले को नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ मिलकर सुलझाना चाहिए। अडसुल इस मामले में गायकवाड़ पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने सदन में कहा कि, रविंद्र गायकवाड़ ने गलत किया। एयर इंडिया कर्मी से मारपीट के बाद एयरलाइंस ने इस मामले की पुलिस में शिकायत की, किंतु सभी एयरलाइंस कंपनियो का गायकवाड़ पर प्रतिबंध लगाना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि, मशहूर कामेडियन कपिल शर्मा ने भी जहाज में शराब पीकर दुर्व्यवहार किया लेकिन उन पर कोई प्रतिबंध नही लगा। वहीं, शिवसेना सांसद गायकवाड़ के मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर होता है। सांसद भी किसी हवाईजहाज में यात्री की तरह ही सफर करते हैं। आम नागरिक और सांसद में फर्क नहीं किया जा सकता। उधर, राज्यसभा में सपा नेता नरेश अग्रवाल ने भी इस मामले को उठाते हुए कहा कि सांसद रविन्द्र गायकवाड़ पर प्रतिबंध लगाकर एयरलाइंस कंपनियां अपनी दादागिरी दिखा रही है।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...