लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शपथग्रहण के साथ कार्यभार संभालते हुए पहली प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की तर्ज पर यूपी का शासन सबका साथ-सबका विकास के जरिए करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनावी संकल्प पत्र में जो भी वादे किए थे, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम उन्हें पूरा करेंगे। हम इसके लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि यूपी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि है, हम उनके अंत्योदय के सपने को पूरा करेंगे। विकास और सुशासन के लिए प्रदेश की जनता ने हमें समर्थन दिया है। हम जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं, यह सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास का संकल्प लिया है, उसका अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार जनता की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ा गया है। यहां पर काबिज सरकारों के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति की वजह से जनता को भारी नुकसान पहुंचा है। इसलिए हमारी सरकार आम जनता के कल्याण के लिए अवलिम्ब कार्यवाही शुरू करेगी। उन्होंने कहा कहा कि हमारी सरकार लोक कल्याण के समर्पित होगी और बिना किसी भेदभाव के सभी वगों के लिए काम किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को जवाबदेह बनाया जायेगा। इसके साथ ही हमारी सरकार भोजन, आवास, सड़क पेयजल जैसे बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देगी और कानून व्यवस्था को चाक चौबन्द रखने के लिए पूरी सजगता से काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शिक्षा का उन्नयन, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, बेहतर परिवहन, गरीब, पिछड़ों के कल्याण के लिए काम किया जायेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की आबादी का बड़ा हिस्सा ग्रामीण इलाकों में रहता है। वह आजीविका के लिए खेती पर निर्भर है। इसलिए हमारी सरकार सुनिश्चित करेगी कि कृषि अर्थव्यवस्था का आधार बने। हम महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेंगे। महिलाओं को समान अवसर देने का हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे, सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदहाल कुशासन का खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ा है। इसलिए हम कौशल विकास मिशन के लिए उन्हें रोजगार मुहैया कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया को भ्रष्टाचार विहीन बनाया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश में निवेश के प्रयास किए जायेंगे, जिससे आर्थिक विकास के साथ नौजवानों को राज्य में ही रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश सरकार के सकारात्मक परिणाम जल्द दिखने लगेंगे। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम खेतीहर मजदूर या किसान के उन्नयन, उनकी आय को दोगुना करने, युवाओं के रोजगार सृजन के लिए कदम उठाने सहित सभी चुनावी वादें पूरे करने जा रहे हैं। आज कैबिनेट की औपचारिक बैठक थी। अगले सप्ताह से शुरू होने वाली कैबिनेट की बैठकों में इस पर निर्णय होंगे। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि हमने पूर्वांचल विकास बोर्ड और बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड बनाने की बात कही है। हम उसे शत प्रतिशत क्रियान्वित करेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। 15 दिन के अन्दर मंत्रियों को देना होगा सम्पत्ति का हिसाब इस दौरान मुख्यमंत्री के जाने के बाद कैबिनेट मंत्री श्रीकान्त ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों से अपनी चल-अचल सम्पत्ति का ब्योरा 15 दिन में देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी नेताओं को ऐसे किसी भी मुद्दे पर टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी है, जिससे किसी की भावना आहत हो। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर जीरे टालरेंस नीति अपनायेंगे।
Related posts
-
ताप’ की धरोहर को राष्ट्रीय स्मारक करार दे सरकार
कानपुर| राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर कानपुर प्रेस क्लब में राष्ट्रीय पत्रकारिता पर एक कार्यशाला आयोजित की... -
सीएम योगी पर भड़के अखिलेश, मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया व भर्ती कार्ड भी गायब
जनमत की पुकार गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर... -
किसानों को नई ऊर्जा दे गए राजबब्बर
अमृत कुमार/ जनमत की पुकार कांग्रेस किसानों का उनका हक वापस दिलाएगी : राजबब्बर अम्बेडकर नगर। आज...