दिल्‍ली में देह व्यापार का बड़ा रैकेट, कैटरिंग के नाम पर करता था धंधा

नई दिल्ली। राजधानी में कैटरिंग के नाम पर जबरन देह व्‍यापार का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं किशोरी ने जब इसकी शिकायत दिल्‍ली पुलिस से की तो बदमाशों ने सबक सिखाने के लिए उसे घर से अगवा कर लिया है। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस हर‍कत में आ गई। सरकार की सोई हुई एजेंसी जाग गईं।

चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को शिकायत आई कि जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी को दो बदमाशों ने घर से अगवा कर लिया है। आरोप है कि दोनों बदमाशों ने यह काम उत्तम नगर निवासी एक महिला के कहने पर किया है। महिला देह व्यापार का रैकेट चलाती है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइल्ड लाइन ने इसकी जानकारी उत्तरी-पश्चिमी डीसीपी कार्यालय के साथ साझा की। पीडि़ता की मां ने बताया कि दो वर्षों से उसकी बेटी उत्तम नगर निवासी एक महिला के  साथ काम कर रही थी।

महिला ने खुद को कैटरिंग संचालक बताया था। महिला उसकी बेटी को रात को ही काम पर बुलाती थी। मई में पीडि़ता ने अपनी मां को बताया कि महिला उससे जबरन देह व्यापार करवाती है।

पीडि़ता की मां का कहना है कि बेटी ने दिल्ली महिला आयोग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में इसकी शिकायत की तो आरोपी महिला ने बेटी को घर से अगवा करा लिया। पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment