विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पहंुचकर जतायी संवेदना
नई दिल्ली। सोमवार तड़के 3 बजे रानीबाग एमसीडी ऑफिस के सामने बनी फलों की दुकान में अचानक आग लग गई। एमसीडी तहबाजारी के तहत बनी दुकानों में लगी आग से दुकान में रखे फल व सामान तथा दुकानों के आसपास खड़ी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर डीडीएल पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि फायर बिग्रेड को फोन करने के बावजूद गाड़िया एक घंटे देर से पहंंुची।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में राजनीति भी शुरू हो गई है। निगम चुनाव नजदीक होने के कारण सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपने स्तर पर अपनी गोटियों बैठानी शुरू कर दीं। कोई प्रशासन की लापरवाही बता रहा था, तो कई नेता पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का वादा करते दिखे। मौके पर पहुंची ट्टजनमत की पुकार’ टीम को निगम पार्षद देवराज अरोड़ा ने बताया कि घटना की जांच करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने सुबह से ही निगम कर्मचारियों को राहत और बचाव कार्य में लगा दिया था।
वार्ड से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सिम्मी गुलाटी ने भी दावा किया कि उन्होंने पार्टी विधायक के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा सुबह ही राहत कार्य शुरू करवा दिया था। उन्होंने कहा कि पीड़ित दुकानदारों की दुकानों को पुनः बनाया जा रहा है। ट्टआप’ सरकार दुकानदारों के साथ है और उनकी हर तरह से मदद की जाएगी।
भाजपा नेत्री पूजा सहगल ने मौके पर पहंुचकर पीड़ित दुकानदारों से भेंट की और सरकार से मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन होने के कारण दुकानों में माल भरा था। गरीब लोगों की भरी क्षति हुई है।
वहीं रानीबाग वार्ड की भाजपा नेत्री गीता गुलार्टी ने समय पर दुकानदारों को सहायता ना दिलाने का आरोप कांग्रेस निगम पार्षद एवं आप विधायक पर लगाया और प्रशासन से दुकानदारों के लिए मुआवजे की मांग की।
इसके अलावा ट्टस्वराज इण्डिया’ से भी स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों का दर्द जाना। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ितों के लिए अविलंब मुआवजे की मांग की। इस अवसर पर कंाग्रेस नेता मदन खुराना भी पहुंचे और लोगों से मुलाकात कर उन्हें सहायता पहंुचाने का आश्वासन दिया।