निगम चुनाव: पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन उम्मीदवार शुभ मुहूर्त के इंतजार में हैं। इसीलिए पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ। इतना ही नहीं भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों ने तो अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान तक नहीं किया है। जबकि आम आदमी पार्टी एवं स्वराज इंडिया जैसी पार्टी के उम्मीदवार नामों की घोषणा होने के बाद भी नामांकन केन्द्रों तक नहीं पहुंचे। आप पार्टी के उम्मीदवारों का कहना है कि मंगलवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवरात्रों के दिन शुभ हैं और आने वाले दिनों में उम्मीदवार अपनी स्थिति के आधार पर नामांकन करेंगे। वहीं राज्य चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उम्मीदवार तीन अप्रैल तक 272 वार्ड के लिए नामांकन करवा सकेंगे। 5 अप्रैल को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी होगी। 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 26 अप्रैल को मतगणना होगी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment