नई दिल्ली। निगम चुनावों में स्वराज इंडिया के प्रत्याशी वार्ड के नागरिकों के हस्ताक्षर के साथ अपना नामांकन करने जाएंगे। पार्टी ने सोमवार से दिल्ली में मैं भी साफ दिल, साफ दिल्ली के साथ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। यह अभियान सोमवार से शुरू होकर प्रत्याशी के नामांकन के दिन तक चलेगा। स्वराज इंडिया के इस मैं भी साफ दिल, साफ दिल्ली के साथ हस्ताक्षर अभियान में पार्टी के उम्मीदवार और वालंटियर 20 मीटर लंबे बसंती कपड़े के थान पर समर्थकों के हस्ताक्षर लेंगे। बाजार, शॉपिंग मॉल, मेट्रो स्टेशन के बाहर, गली-मोहल्ले और नुक्कड़ पर खड़े होकर अपने वार्ड के लोगों से उस बसंती कपड़े पर साफ दिल साफ दिल्ली के उद्देश्य को पूरा करने की कसम लेंगे। अभियान के आखिर में नामांकन पत्र जमा करने के एक दिन पहले स्वराज इंडिया के उम्मीदवार और समर्थक बसंती स्वराज फ्लैग मार्च निकालेंगे। इसमें हस्ताक्षर युक्त 20 मीटर के बसंती थान को पूरा खोलकर 20 वालंटियर अपने-अपने कंधों पर पकड़ कर पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च करेंगे। फ्लैग मार्च के पीछे बाइक रैली भी होगी जो वार्ड की सभी गलियों से गुजरेगी। जहां एक तरफ बाकी पार्टी के उम्मीदवार 10 प्रस्तावक का हस्ताक्षर लेकर नामांकन के लिए जाते हैं, वहीं स्वराज इंडिया के उम्मीदवार वार्ड के सैकड़ों समर्थकों का हस्ताक्षर लेकर नामांकन दाखिल करने जाएंगे।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...