नई दिल्ली। स्वराज इंडिया ने चुनाव चिन्ह वाले मामले में गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच में अपील की। पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट के एकल जज द्वारा 29 मार्च को दिए गए उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें एमसीडी चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह की स्वराज इंडिया की प्रार्थना को ठुकरा दिया गया था। इस अपील पर 31 मार्च 2017 तो सुनवाई होगी। इससे पहले स्वराज इंडिया ने दिल्ली राज्य चुनाव आयोग और दिल्ली हाईकोर्ट के एकल जज को अपील किया था कि पंजीकृत पार्टियां जिनको अभी मान्यता नहीं मिली है उनके सभी उम्मीद्वारों को चुनाव चिन्ह मिले ताकि चुनाव बराबरी का हो। गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग ने विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में ऐसी बराबरी वाली व्यवस्था की हुई है। वर्ष 2013 में भारतीय चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद नियम बनाया कि पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों को उनके पहले चुनाव के लिए समान चुनाव चिन्ह दिए जाएं। इसी न्यासंगत नियम का फायदा उठाने वाली पहली पार्टी बनी आम आदमी पार्टी जिसे पहले चुनाव के लिए एक समान चुनाव चिन्ह दिया गया। अधिसूचना के बाद अन्य प्रदेशों के चुनाव आयोग ने भी इसी तर्ज पर नियम बनाए। लेकिन जब दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रस्ताव किया कि पहली बार चुनाव लड़ने वाली पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों को कॉमन सिम्बल दिया जाए तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया। मार्च 2015 में दिल्ली चुनाव आयोग के कमिश्नर श्री राकेश मेहता ने चिट्ठी लिखकर दिल्ली सरकार को एक न्यायसंगत नियम बनाने का प्रस्ताव किया। लेकिन अफसोस कि दो साल बीत जाने के बाद भी आयोग के इस अतिमहत्वपूर्ण चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया है। दिल्ली सरकार दो साल से आयोग के इस प्रस्ताव पर बैठी रही जिसके कारण वर्तमान में चल रहे नियमों का हवाला देकर चुनाव आयोग ने स्वराज इंडिया के कॉमन सिम्बल के निवेदन को ठुकरा दिया।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...