नई दिल्ली। बुराड़ी से शुक्रवार को नगर निगम चुनाव के प्रचार का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा निगम की सत्ता में आएगी तो केंद्र सरकार उनकी सरकार से बिजली व पानी लेकर निगम को सौंप देगी। इसके बाद वह बिजली व पानी के दाम बढ़ा देगी। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए संभव है कि 1998 से पहले बिजली व पानी के विभाग नगर निगम के ही पास ही थे। उन्होंने कहा हमने नगर निगम की सत्ता में आने के बाद संपत्ति कर खत्म करने का ऐलान किया तो भाजपा व कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करते हैं, लेकिन भाजपा के लोग चुनाव के दौरान जो किए गए वादे को बाद में चुनावी जुमला बताने लगते हैं। उन्होंने कहा कि हम नगर निगम चुनाव में सत्ता में आए तो एक साल में दिल्ली को पूरी तरह से चमका देंगे। दिल्ली में 20 साल से भाजपा व कांग्रेस ने सत्ता में रहकर लूटने का काम किया है। दिल्ली देश की राजधानी है, लेकिन यहां चारों ओर गंदगी और कूड़े के ढेर हैं। इसके लिए पूरी तरह से भाजपा व कांग्रेस जिम्मेदार हैं। उन्होंने नगर निगम चुनाव में सभी 272 सीटों पर आप को जिताने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा किया, उसी तरह से वे निगम चुनाव जीतने पर अपने वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने दो साल में अनियमित कॉलोनियों में सीवर, सड़क, पेयजल की आपूर्ति व स्वास्थ्य सुविधा को लेकर बहुत काम किया है, जबकि कांग्रेस व भाजपा की सरकार ने कोई विकास नहीं किया। आप सरकार अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेज चुकी है, लेकिन डेढ़ साल से केंद्र सरकार उस फाइल पर कुंडली मार कर बैठी रही। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हर साल बिजली के दाम बढ़ जाते थे, लेकिन दो साल में हमने बिजली की कीमत बढ़ने नहीं दी। आज दिल्ली में बिजली सबसे सस्ती है, जबकि भाजपा शासित राज्यों में बिजली महंगी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ऑडिट कराकर बिजली कंपनियों के आठ हजार करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा। इस मौके पर स्थानीय विधायक संजीव झा भी मौजूद थे।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...